बिहार में भूमि सर्वे का फॉर्म कैसे भरे 2024 वंशावली या स्वघोषणा पत्र फॉर्म भरे
बिहार में भूमि सर्वे का फॉर्म कैसे भरे
बिहार में भूमि सर्वे का फॉर्म का काम चालू हो गया है 20 जिलों में काम चालू है अगर आप इन
20 जिलों में आते हैं तो आपको भूमि सर्वे फॉर्म भरना होगा भूमि सर्वे फॉर्म भरने के लिए आपको
सबसे पहले वंशावली या स्वघोषणा पत्र भरना होगा यह सारे फॉर्म भर से आपको ऑनलाइन शिविर
में जमा करना होगा भूमि सर्वे फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शिविर में
फार्म जमा हो रहा है यदि आप करना चाहते हैं तो भूमि सर्वे का फॉर्म तुरंत से तुरंत भर दे
भूमि सर्वे में कौन-कौन से कागजात की जरूरत होगी
भूमि सर्वे प्रपत्र 2 फॉर्म बिहार के जमीन के मालिक को शिविर में जमा करना होगा इस फॉर्म के साथ आपको निम्न कागजात भी देने होंगे
1 स्व घोषणा प्रमाण पत्र
2 जमाबंदी संख्या की विवरण या मालगुजारी रसीद की छाया प्रति
3 खतियान की नकल
4 मृत्यु की तिथि यानी मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति
5 आवेदक या हित अर्जन करने वाले वाले का मृतक का बारिश होने का प्रमाण पत्र
6 यदि किसी भूमि सक्षम न्यायालय द्वारा कोई आदेश दिया गया होगा तो उस आदेश का सचिव प्रति आपको जमा करना होगा
स्व घोषणा फॉर्म क्या है
सर्वे का फॉर्म में स्वघोषणा फॉर्म जमीन मालिकों द्वारा दिए जाने वाला फॉर्म है इस फॉर्म में जमीन मालिक अपने जानकारी के हिसाब से जितना जमीन का वह दखल कब्जा कर रहे हैं उसके अनुसार से उस जमीन के दखल कब्जा के अनुसार से उनके ] जमाबंदी चल रहा है रसीद कट रहा है या उनका बहुत दिनों से दखल कब्जा है तो जमीन का इसमें अपना डिटेल भरेंगे | इस फार्म में वह सारी जानकारी रहेगी जैसे जमीन का खाता नंबर खेसरा नंबर जमीन का रकबा कौन से डॉक्यूमेंट के आधार पर यह जमीन दखल कब्जा किया गया है तथा अपने जानकारी के हिसाब से सत्यापित करेगा और इसे शिविर में जमा करेगा वंशावली लगाकर
नोट:-जमीन मालिकों से निवेदन है कि यह फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती ना करें
नोट-वंशावली का सत्यापन हिंदू और मुस्लिम के अलग-अलग नियमों से होंगे
दूसरा नियम
भूमि सर्वे का फॉर्म वंशावली फॉर्म को अच्छा से भरकर आप चाहे तो अपने ग्राम पंचायत सर्वे शिविर में भी जमा कर सकते हैं चाहे तो सर्वे शिविर के कानूनों या अमीन के पास यह फॉर्म आप जमा कर सकते हैं इस फॉर्म के साथ
आपको निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट भी लगेंगे
1 मृत जमाबंदी की मृत्यु की तिथि या वर्ष
2 जमाबंदी संख्या का विवरण या मालगुजारी
3 खतियान की नकल
4 भूमि से संबंधित दस्तावेज
5 न्यायालय का आदेश हो तो न्यायालय का कॉपी
6 मृतक के वारिस होने का प्रमाण पत्र
7 आवेदन कर्ता के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का फोटो कॉपी
Important Link
Apply Online 👉 Apply
Official Website 👉 Link
वंशावली प्रमाण 👉 PDF
Subscribe Youtube Channel:- Watch
Comments